चंपारण की खबर ::
चुनाव के लिए आरओ व एआरओ का हुआ गठन
मोतिहारी / दिनेश कुमार । जिला विधिज्ञ संघ की मंगलवार को हुई आम सभा की बैठक में नये कार्यकारिणी समिति चुनाव के लिए सर्व सम्मति से जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी समिति भंग कर दी गई। आम सभा में आय-व्यय का लेखा जोखा पटल पर रखते हुए संघ के महासचिव कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि संघ पर किसी प्रकार का अब तक कोई बकाया नहीं है। संघ के खाता में वर्तमान में अठारह लाख रूपये जमा है। लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के बाद संघ के अध्यक्ष शेषनारायण कुवंर व महासचिव कन्हैया कुमार सिंह ने संघ के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यकारिणी समिति को भंग करने का प्रस्ताव दिया। जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। साथ ही चुनाव संचालन के लिए एक आरओ व तीन एआरओ का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। आरओ के लिए वरीय अधिवक्ता रामाकांत शुक्ल व एआरओ के लिए वरीय अधिवक्ता श्रीओमप्रकाश, चितरंजन सिंह, शशिभूषण सिंह व जंगबहादुर यादव मनोनीत किये गये। वहीं सुपर कमिटी सदस्यों के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद नाथ शरण व सुग्रीव मिश्रा बनाये गये। मनोनित चुनाव प्रभारी अपने विवेक से चुनावी कमिटी बनाकर अन्य सहयोगियों को रख सकते। आमसभा में बिहार स्टेट बार काउंसिल के को-चेयरमैन राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू बाबू को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत करते हुए चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने का अधिकार दिया गया। आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेषनारायण कुंवर व संचालन कन्हैया कुमार सिंह ने की। मौके पर नरेंद्र देव,नरेंद्र मिश्र, सत्यनारायण गिरि, ध्रूव पांडेय, कामाख्या नारायण सिंह, डा0 शंभुशरण सिंह, राजीव शंकर वर्मा, प्रभाकर मिश्र, विपिन बिहारी तिवारी, रामाकांत पांडेय, रामाकांत राकेश, ब्रजनंदन प्रसाद उर्फ लल्लू बाबू, राहुल त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजुद थे।