गंभीर स्थिति में घायल महिला को मुजफ्फरपुर किया गया रेफर
शिवहर / नवीन पांडेय।
शिवहर प्रखंड स्थित फतहपुर गांव के पास नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के विजय जुलूस के दौरान गोली चलने से एक महिला व एक बच्चा घायल हो गया। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है। घायलों में फतहपुर निवासी रंभा देवी (60 वर्ष) पति स्वर्गीय बबन मिश्र व ओमप्रकाश कुमार (13 वर्ष) पिता रामनरेश ओझा राजाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों घायल रिश्ते में नानी-नाती हैं, जो सड़क किनारे खड़े होकर विजय जुलूस देख रहे थे। बताया जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचित विजय कुमार सिंह के विजय जुलूस में अचानक किसी समर्थक ने फायरिंग कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए।
दोनों घायलों को ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने 12 बोर के कई खोखे बरामद किया है। मौके पर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी इस्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय पांडेय पहुंचे हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहपुर चौक को कुछ समय के लिए जाम कर दिया था। लेकिन मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया और वहां से खोखा भी बरामद की।