Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

कल्याणपुर की प्रखण्ड प्रमुख बनी संगीता कुमारी व उपप्रमुख पूजा रौशन

स्वराज न्यूज/कल्याणपुर/मोतिहारी। चकिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का निर्वाचन व शपथग्रहण समारोह का आयोजन एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शंभु शरण पांडे द्वारा किया गया। सबसे पहले नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता के साथ ही मद्धनिषेध की शपथ दिलाई गई। कल्याणपुर पंचायत पश्चमी से निर्वाचित संगीता कुमारी प्रमुखपद के लिए चुनी गई । वही रधुनाथपुर पंचायत से निर्वाचित पूजा रौशन उपप्रमुख पद पर निविरोध निर्वाचित हुई। बता दें कि कल्याणपुर प्रखण्ड में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 34 है । निर्वाचन कार्य के दौरानएवं डीसीओ सह ऑब्ज़र्वर रामाश्रय राय, डीसीएलआर शंकर शरण एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी पवन पासवान मौजूद थे ।

Related posts

मोदी का सोमनाथ के बहाने आतंकियों पर निशाना: PM ने कहा- दहशतगर्दी के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वाले मानवता को ज्यादा दिन दबाकर नहीं रख सकते

Admin

मधेपुरा में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी, वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो की मौत

swarajtv24

पंचायत चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील, तीन बजे तक होगा मतदान

swarajtv24

Leave a Comment