Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

कल्याणपुर की प्रखण्ड प्रमुख बनी संगीता कुमारी व उपप्रमुख पूजा रौशन

स्वराज न्यूज/कल्याणपुर/मोतिहारी। चकिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का निर्वाचन व शपथग्रहण समारोह का आयोजन एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शंभु शरण पांडे द्वारा किया गया। सबसे पहले नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता के साथ ही मद्धनिषेध की शपथ दिलाई गई। कल्याणपुर पंचायत पश्चमी से निर्वाचित संगीता कुमारी प्रमुखपद के लिए चुनी गई । वही रधुनाथपुर पंचायत से निर्वाचित पूजा रौशन उपप्रमुख पद पर निविरोध निर्वाचित हुई। बता दें कि कल्याणपुर प्रखण्ड में पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 34 है । निर्वाचन कार्य के दौरानएवं डीसीओ सह ऑब्ज़र्वर रामाश्रय राय, डीसीएलआर शंकर शरण एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी पवन पासवान मौजूद थे ।

Related posts

शेखपुरा में मुखिया के विजय जुलूस पर हुआ पथराव 

swarajtv24

पश्चिम चंपारण जिला परिषद निर्भय कुमार महतो अध्यक्ष व रेणु देवी उपाध्यक्ष निर्वाचित

swarajtv24

लालू ने कांग्रेस को बताई औकात, भक्तचरण को कहा भकचोंधर

swarajtv24

Leave a Comment