स्वराज न्यूज/पटना। राजधानी से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, पटना के बेउर में अपराधियों ने आरजेडी नेता को गाली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, बेऊर थाना इलाके के हर्निचक में लालू-राबड़ी सेवा संस्थान के मालिक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मैके से फरार हो गए। इस घटना में मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुन्ना सुबह-सुबह कार से कहीं जा रहे थे। इसी बची पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में मुन्ना को दो गोली लगी है। फिलहाल मुन्ना की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बेऊर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।