स्वराज न्यूज/पटना। बिहार में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार सजग है। लॉकडाउन को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी जिलाधिकारी को निर्णय लेना का पूरा हक दिया गया है। दरअसल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सूबे में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर की समीक्षा की गई। सरकार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कोई नया प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है। लेकिन नये प्रतिबंध लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंप दिये हैं।
बिहार सरकार ने कहा है कि अगर किसी जिले में कोरोना का प्रसार ज्यादा बढ़ रहा है तो वहां के जिलाधिकारी स्थिति को देखकर अपने स्तर से प्रतिबंध लगा सकेंगे। वहीं, सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पहले से लागू प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है।
कोविड संक्रमण को देखते हुए दुकानों को अल्टरनेट खोलने पर भी फैसला हो सकता है। बिहार में कोरोना की दस्तक के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है।सप्ताह में हो रही सीएमजी की बैठक को हर 2 दिन के बाद करने पर निर्णय ले लिया गया है।