Swaraj TV 24
दुर्घटना

वैशाली में शॉर्ट सर्किट से 15 से अधिक घरों में लगी आग, झुलसने से लड़की की मौत

स्वराज न्यूज/हाजीपुर। बड़ी खबर वैशाली के बेलसर से है जहां देर रात आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया। जबकि 15 साल की एक लड़की आग में जिंदा झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। दमकल की दो-दो गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ना सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि आग को फैलने से भी रोका। घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा पंचायत के मौना गांव की है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी जिसमे 15 से अधिक घर पूरी तरह जल गए जिसमें लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस लड़की की झुलसने से मौत हुई है उसका नाम नूतन कुमारी है, जो शंकर मांझी की बेटी थी। वहीं इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 15 घर को अपनी चपेट में ले लिया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग भयावह रूप ले चुका था जिसके कारण कोई भी अपने घर से कुछ नहीं निकाल सका।

Related posts

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत

swarajtv24

शिवहर में बिजली ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे मिस्त्री झुलसे

swarajtv24

सिरहा बांध पर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

swarajtv24

Leave a Comment