स्वराज न्यूज/पटना। बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए सभी एजेंसिया समन्वय स्थापित कर काम कर रही है। शराब तस्करों के साथ ही एजेंसियों की नजर अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी है। इसी बीच नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरआई ने विक्रम में 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ 16 लाख 20 हजार रुपये आंकी गयी है।
बताया जाता है कि नशीला पदार्थ हेरोइन की एक बड़ी खेप पटना में डिलीवर होनी थी। तस्कर करीब सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर हेरोइन लेकर पटना पहुंच भी गया था लेकिन डिलीवरी से पहले ही इसे पकड़ लिया गया। इस मामले में एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को डीआरआई की टीम ने अंजाम दिया है। दावा किया जा रहा है कि कई महीनों के बाद इतनी बड़ी खेप बिहार में पकड़ी गई है।