Swaraj TV 24
दुर्घटना

शादी में डोमकच के दौरान महिलाओं के झुंड को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत, कई घायल

स्वराज न्यूज/छपरा। सारण के मशरख में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। शादी समारोह के दौरान रस्‍म निभा रही महिलाओं के झुंड में एक अनियंत्रित ट्रक घुस आया और कई महिलाओं को कुचल दिया। इस सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्‍य घायल हो गईं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। देखते ही देखते घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्‍पताल रेफर कर दिया। भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए। दूसरी तरफ, ट्रक ड्राइवर घटनास्‍थल से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, भीषण सड़क हादसा छपरा के मशरक में हुआ है। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे शादी समारोह के लिए डोमकच रस्‍म निभा रहीं महिलाओं के झुंड में घुस गया। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्‍य महिलाएं घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं के समूह को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क दुघर्टना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Related posts

पटना के मिठापुर बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी आग, दमकल टीम ने पाया काबू

swarajtv24

मोतिहारी :: शंटिंग कर रहे मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा- तफरी

swarajtv24

शिवहर :: बिजली के करंट से एक युवक की मौत

swarajtv24

Leave a Comment