स्वराज न्यूज / पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश को नशामुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है | शराबबंदी के बाद अब तंबाकू को भी प्रतिबंधित करने की तैयारी है | सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग खैनी पर रोक की शुरुआत करने जा रहा है | ऐसे में मास्टर साहब के लिए स्कूलों में खैनी खाना महंगा पड़ सकता है | टीचर्स की जांच की जाएगी और यदि उनके पास से तंबाकू बरामद हुआ तो उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है | शराबबंदी के बाद तंबाकू बंदी अभियान की शुरुआत जल्द ही की जा सकती है | इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है | शिक्षा विभाग जल्द ही इस बाबत सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और डीईओ को निर्देश जारी करने वाला है |जानकारी के अनुसार, तम्बाकू बंदी अभियान की शुरुआत जल्द ही की जाएगी | सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग जल्द ही इसको लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है | इसका प्रारंभ सरकारी स्कूलों से किया जाएगा | यानि स्कूल के शिक्षक अब क्लास रूम या स्कूल कैम्पस में खैनी नहीं खा सकेंगे | इस बाबत शिक्षकों की कभी भी तलाशी ली जा सकती है | गुरुजी की जेब की अब कभी भी जांच हो सकती है | शिक्षा विभाग इसको लेकर सभी जिलों के डीएम, एसपी और डीईओ को जल्द ही निर्देश जारी करनेवाला है | इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी | औचक निरीक्षण और जांच के साथ ही शिक्षा विभाग जागरुकता अभियान भी चलाएगा, ताकि शिक्षक हों या बच्चे उन्हें तम्बाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी मिल सके | तंबाकू नियंत्रण जनस्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी | आदेश जारी होते ही जिले के डीईओ, डीपीओ से लेकर पुलिस अधिकारी तक कभी भी स्कूलों में दस्तक दे सकते हैं और शिक्षकों की जेब की तलाशी ले सकते हैं |
खैनी के साथ पकड़े जाने पर शिक्षकों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी | ऐसे में खैनी का सेवन करनेवाले और जेब में चुनौटी रखने वाले गुरुजी को अब सावधान होना होगा | अन्य विभागों की तरफ से भी जल्द ही शहर के चौक-चौराहों पर तम्बाकू से होनेवाले नुकसान को लेकर सभी जिलों में अभियान चलाए जाएंगे | यह अभियान इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि तम्बाकू से कैंसर का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है | सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर की आशंका रहती है |
previous post