ब्रेकिंग : चंपारण ::
शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट : डीएम
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष से जिले भर में हो रहे बिहार विधान परिषद के 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीएम ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए कंट्रोल रूम में कार्यरत वरीय उप समाहर्ता, पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया। कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
जिला नियंत्रण कक्ष से बूथों की निगरानी की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि भयमुक्त होकर मतदान करें। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद हैं।