Swaraj TV 24
मोतिहारीविशेष

मोतिहारी जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया

चंपारण की खबर ::

कहा आज से सभी बच्चों के बीच बांटे चाकलेट 

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी ग्रामीण के नौरंगिया पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्मीपुर केंद्र संख्या 09 पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत चिन्हित छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया।

वही शिवम कुमार, पिता- तपशी राय, दिलखुश कुमार, पिता- मोतीलाल राउत सहित अन्य बच्चों को टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के बीच टॉफी का वितरण होगा।

आज 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जिला स्वस्थ विभाग द्वारा जिलेभर में 1008 सत्र चलाए जाएंगे। जिसमें जीरो से 2 वर्ष के 17344 बच्चे एवं 2786 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ, डीपीएम, एएनएम ,सीडीपीओ, सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

Related posts

विश्व कल्याणार्थ मंगलवार को करें चंद्रघंटा पूजन

swarajtv24

शिवहर के आदर्श कोचिंग सेंटर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

swarajtv24

विजय दिवस एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण के लिये मजबूर कर देने का यादगार:गरिमा

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी