Swaraj TV 24
जुर्म

साले ने जीजा को कुदाल से काटकर मार डाला, ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ किया पुलिस के हवाले

स्वराज न्यूज/जमुई। इस वक्त की बड़ी खबर जमुई जिले से है, जहां एक साले ने मजदूर जीजा को कुदाल से काटकर मार डाला है। घटना जिले के  गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली सड़क पर हुई है। गुरुवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की कुदाल से काट कर हत्या कर दी गई। सुबह- सुबह हुई इस हत्या से इलाके में दहशत व्याप्त है। मृतक की पहचान सेवा गांव के निचली सेवा पंडित टोला निवासी चंद्रदेव पासवान के रूप में हुई है। मृतक चंद्रदेव मजदूरी का काम करता था। आज सुबह वह काम की तलाश में गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान उसका पीछा करते रिश्ते में लगने वाले चचेरे साले सुरेश पासवन ने कुदाल से उसके गर्दन पर वार कर दिया। जिससे चंद्रदेव की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तत्क्षण इसकी सूचना स्टेशन परिसर के ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे सुरेश को ग्रामीणों ने
खदेड़कर पकड़ा लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।  थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपित सुरेश पासवान से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

हाजीपुर में TVS एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

swarajtv24

वारंटियों की गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला,थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन जवान जख्मी

swarajtv24

मोतिहारी में युवती की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका, अबतक शव की पहचान नही

swarajtv24

Leave a Comment