Swaraj TV 24
Other

मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश प्रसाद सिंह चौथी बार विजयी

– राजद उम्मीदवार को एकतरफा मुकाबले में हराया

स्वराज न्यूज/मुजफ्फरपुर।  मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र से दिनेश प्रसाद सिंह विधान परिषद चुनाव जीत गए हैं। एकतरफा मुकाबले में उन्होंने राजद प्रत्याशी शंभू कुमार को बड़े अंतर से हराया। शेष चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। दिनेश प्रसाद सिंह की यह लगातार चौथी जीत है। उन्हें 5174 वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंभू कुमार को 774 वोट मिले।
मालूम हो कि चार अप्रैल को हुए मतदान में 6107 मतदाताओं में 6076 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जीत के लिए 3039 वोटों की जरूरत थी। दिनेश सिंह को प्रथम वरीयता के ही 5174 मत प्राप्त हो गए। इस कारण द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती की जरूरत नहीं पड़ी।

उम्मीदवारों को मिले मत

– दिनेश प्रसाद सिंह (जदयू) : 5174
– शंभू कुमार (राजद) : 774
– अजय कुमार यादव (कांग्रेस) : 21
– ब्रज बिहारी (निर्दलीय) : 12
– दिनेश प्रसाद सिंह (निर्दलीय) : 08
– शंभू सिंह (निर्दलीय) : 01
– रद वोट : 86

Related posts

पति के दीर्घायु के हेतु करवाचौथ व्रत 24 अक्टूबर को ||

swarajtv24

महंगाई पर भारी पड़ा धनतेरस का उत्साह, बाजार में बढ़ी रौनक

swarajtv24

जातीय जनगणना पर होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश ने कहा- सभी सियासी दलों में बनी सहमति

swarajtv24

Leave a Comment