स्वराज न्यूज/पटना। बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, बिहार के दो हिस्सों में दो तरह का मौसम है। गया, बक्सर, नवादा, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में पारा 40 डिग्री के आसपास रह रहा है। जबकि पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, सुपौल और मधुबनी में बूंदाबांदी की स्थिति है। वहीं, पश्चिम चंपारण, किशनगंज और अररिया में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ बारिश और वज्रपात हो सकती है।
बज्रपात एवं बारिश वाले जिले
अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले के कुछ भागों में अगले 2-3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 KMPH या ज्यादा) और वज्रपात की संभावना है।
मौसम विभाग की लोगों से अपील
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।साथ ही कहा कि अगर खुले में हों तो यथाशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें।ऊंचे पेड़ पर बिजली के खंभों से दूर रहें।