मोतिहारी/प्रतिनिधि | जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने कल देर शाम मोतिहारी शहर के अतिव्यस्त मीनाबाजार- छतौनी रोड स्थित एसबीआई बाजार शाखा के पास घर में घुसकर एक स्वर्ण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। अपराधी आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले।
घटना के समय स्वर्ण व्यवसायी घर में अकेले थे। अपराधियों ने घर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले उनके हाथ पैर को बांध दिया।
फिर नशे की सूई देकर बेहोश कर दिया ताकि वे शोरगुल नहीं कर सके। अपराधियों ने बेहोश होने के बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृत स्वर्ण व्यवसायी के दो पुत्र दीपक तथा सूरज हैं। दोनों अपने पिता से अलग सोनारपट्टी में परिवार के साथ रहते हैं। वृद्ध व्यवसायी एक नौकर रोशन कुमार के साथ स्टेट बैंक के पास रहते थे। रोशन ने घटना की सूचना सोनारपट्टी में जाकर व्यवसायी के दोनों पुत्रों को दी। दोनों पुत्र के आने के बाद यह मामला प्रकाश में आया कि घर में हत्या के बाद लूटपाट भी हुईं हैं। लूटी गई संपत्ति का ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है। इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, मोतिहारी सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, छतौनी थाना के पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान व नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।