Swaraj TV 24
बिहारविशेष

बिहार में लोहार जाति का ST का दर्जा समाप्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

स्वराज न्यूज/पटना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोहार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त करने की अधिसूचना बिहार सरकार के तरफ से जारी कर दी गई है। बिहार सरकार के तरफ से 2016 में अनुसूचित जाति का दर्जा लोहार जाति को दिया गया था और 5 सितंबर 2016 को अधिसूचना भी जारी की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस साल 21 फरवरी को उसे निरस्त करने का आया और उसके बाद बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों का आरक्षण खत्म किया गया है। कोर्ट ने कहा है कि लोहार और लोहारा दो अलग जातियां हैं। लोहारा बिहार में नहीं है। बिहार में लोहार को अनुसूचित जाति के अंतर्गत नहीं रखने का फैसला सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और हृषिकेश राय की बेंच ने दिया और कहा कि पहले से ही लोहार जाति कभी भी अनुसूचित जनजाति की लिस्ट में नहीं रही, बल्कि वो राज्य की ओबीसी की सूची में है। सुप्रीम कोर्ट ने लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति में लाने वाली नीतीश सरकार की 23 अगस्त 2016 की अधिसूचना को निरस्त कर दिया है और कहा है कि लोहार जाति पूर्व की तरह ही ओबीसी कैटेगरी में ही रहेगी।

Related posts

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

swarajtv24

बेतिया :: डीएम ने महनवा, डुमरी, बथना में कटाव/बाढ़ से सुरक्षात्मक कार्यों का किया निरीक्षण 

swarajtv24

शिवहर में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी