Swaraj TV 24
खेल

मोतिहारी :: टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह :- रणवीर

– जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित होने वाले अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक, शारीरिक मापदंड के बाद रेसिंग में शामिल होंगे बालक-बालिका

ऑन द स्पॉट जमा नहीं होगा इंट्री फॉर्म, प्रतियोगिता की सफलता के लिए सदस्यों के बीच जवाबदेही तय

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिला साइक्लिंग संघ द्वारा 8 मई को मधुबन स्थित मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता की सफलता को लेकर रविवार को बैठक की गई. मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक व आयोजन समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह के आवास पर हुई बैठक में प्रतियोगिता की सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए. संघ के जिला सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सरकारी व निजी विद्यालयों के 10 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं का शारीरिक मापदंड देखा जाएगा. इसके बाद रेसिंग होगा. ऑन द स्पॉट इंट्री फॉर्म जमा नहीं होगा. आयोजन समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता की सफलता के लिए सदस्यों को जवाबदेही सौप दी गई है. आयोजन को लेकर बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर जिला संघ के सहायक सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष विजय सिंह, संरक्षक सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष व कोच आदित्य पाण्डेय, आयोजन समिति सचिव शशिचंद्र तिवारी, राम निहोरा सिंह, चंद्रभूषण सिंह, दीनानाथ सिंह, रामविनय सिंह, प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार झा, अर्जुन सिंह उपस्थित थे.

Related posts

शिवहर :: सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट जिला स्तरीय प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ

swarajtv24

नरहा डीएवी के छात्रों ने क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

swarajtv24

मोतिहारी :: राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण विजेता और भागलपुर बना उपविजेता

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी