Swaraj TV 24
दुर्घटनाशिवहर

शिवहर :: स्कूली बस और टेम्पो की टक्कर में महिला की दर्दनाक मौत

– टेम्पो से गिरी महिला के बस की चपेट में आने से हुआ हादसा

स्वराज न्यूज/शिवहर।: शिवहर-पिपराही स्टेट हाईवे के लचका पुल के पास बुधवार को स्कूली बस और टेम्पो की टक्कर में टेम्पो सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवहर प्रखंड के चमनपुर पंचायत के चमनपुर हाता वार्ड तीन निवासी छेदी अंसारी की पत्नी नाजमीन खातून  के रूप में की गई है। बताया जाता हैं कि, नाजमीन खातून बुधवार को बैंक काम के लिए निकली थी। वह अपने घर से टेम्पो पर सवार होकर शिवहर के लिए निकली थी। इसी बीच शहर से सटे लचका पुल के पास शिवहर से पिपराही की ओर जा रही स्कूली बस से टेम्पे की टक्कर हो गई। जिससे टेम्पो में सवार नाजमीन खातून नीचे गिर पड़ी। बस की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

Related posts

जहानाबाद में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत दूसरा जख्मी

swarajtv24

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत !, कई गंभीर

swarajtv24

एनएच-104 के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता पर डीएम ने की करवाई, किया वेतन बंद

swarajtv24

Leave a Comment