Swaraj TV 24
कार्यक्रमशिवहर

शिवहर :: एसडीएम ने किया बागमती नदी के तटबंध का निरीक्षण

– क्षतिग्रस्त बंधुओं को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश अभियंता को दिया

शिवहर /नवीन पांडेय।

बागमती नदी के तटबंध का धनकौल से लेकर पिपराही पुनर्वास तक अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने बांध का निरीक्षण किया। एसडीएम ने करीब 20 किलोमीटर तक ह निरीक्षण किया।
एसडीएम ने निरीक्षण के क्रम में बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी द्वारा कराए जा रहे बांध सुरक्षात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान बांध का क्षतिग्रस्त हिस्सों की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश अभियंता को दिया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता, राजस्व अधिकारी पूरनहिया एवं बागमती अवर प्रमंडल रीगा व सीतामढ़ी के सहायक एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

Related posts

शिवहर में पेंशन धारी आगामी 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणीत करण करा लें

swarajtv24

शिवहर में ससुर ने चाकू गोदकर की बहू की हत्या, बीचबचाव करने गए बेटे को किया घायल

swarajtv24

मोतिहारी::चंपारण से चली बदलाव की बयार पूरे देश मे आंधी बनकर सता परिवर्तन करती है: प्रदीप सिंह

swarajtv24

Leave a Comment