– किचन रूम में खाद्य सामग्री अव्यवस्थित रहने पर खाना बनाने वाले दोनों कर्मियों को तत्काल हटाने का दिया निर्देश
– डीपीएम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण
शिवहर /नवीन पांडेय।
सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण बुधवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया । निरीक्षण के दौरान डीएम ने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, बीएचएम, जीएनएम ,ममता, गृह रक्षकों आदि की उपस्थिति की जांच की है। निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला रोगी कक्ष का निरीक्षण करते हुए पंजियो के त्रुटिपूर्ण संधारण को ठीक करते हुए सतत् निगरानी करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। अनुपस्थित पाए गए गृह रक्षकों के संबंध में अंतिम चेतावनी देते हुए अस्पताल परिसर में आवासन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। महिला रोगी कक्ष में इलाजरत मरीजों एवं उनके परिजनों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ सुविधा के बारे में पूछताछ भी की है। किचन रूम में खाद्य सामग्रियों अव्यवस्थित एवं अस्वास्थ्यकर रखरखाव पर सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार झा को निर्देशित किया है कि खाना बनाने वाले दोनों कर्मियों को तत्काल हटाए तथा डीपीएम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।मौके पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार ,जिला योजना पदाधिकारी व जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार उमाशंकर भी मौजूद थे।