– प्रतिदिन अधिकारी यहां से गुजरते हैं, लेकिन किसी का नजर नहीं पड़ता
शिवहर /नवीन पांडेय।
जिले के तरियानी प्रखण्ड के हिरौता-दुम्मा में लोगों ने शिवहर हिरौता दुम्मा होते हुए मुंशी चौक से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क को बांस वाला लगा कर जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कोई प्रतिनिधि सुनने वाला नहीं है।विगत 8-10 वर्षों से सड़क की स्थिति खराब है। यह कहतरवा मठ से मुंशी चौक तक करीब 12 किलोमीटर तक सड़क खराब है। जगह जगह रास्ते में जलजमाव होने के कारण उसके गंदे पानी से बीमारी उत्पन्न होने की समस्या बना रहता है और दिन प्रतिदिन इस पानी में गिर कर कई घटनाएं भी घटी है। मालूम हो कि आज हीं हिरौता दुम्मा पंचायत में विकास योजनाओं की बैठक में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन मुखिया पंकज कुमार के साथ बैठक करने वाले हैं। मौके पर पहुंची तरियानी पुलिस ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर जाम को हटवाया।