Swaraj TV 24
क्राइमजुर्मबिहारशिवहर

शिवहर :: हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत आधा दर्जन घायल

पुलिस की पिटाई में पांच ग्रामीण भी जख्मी, घटना पिपराही थाना के हरिहरपुर गांव की

– तरियानी प्रखंड के नरवारा गांव में हर्ष फायरिंग में हुई थी महिला की मौत

स्वराज न्यूज/शिवहर। शिवहर में पुलिस व पब्लिक के बीच भिडंत हुई है। जिसमें दरोगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वही करीब आधा दर्जन ग्रामीण भी जख्मी हैं। घटना पीपराही थाना क्षेत्र के परसौनी बैज पंचायत के हरिहरपुर वार्ड 13 की शनिवार की रात्रि की बताई जा रही है। जहां एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तीन थानों की पुलिस टीम को घेरकर जमकर पत्थर बरसाए। जिसमें दारोगा, होमगार्ड जवान व चालक समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। नाराज ग्रामीणों ने तरियानी थाने की वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गांव में तनाव है। वहीं पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बता दें कि गत 31 मई की रात तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा वार्ड 09 में शंभू सहनी की पुत्री की शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मां-बेटी समेत तीन महिलाएं जख्मी हो गई थी। जख्मी रीना देवी, उसकी मां राज कुमारी देवी व पड़ोसी उर्मिला देवी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती भर्ती कराया गया था। जहां एक जून को रीना देवी की मौत हो गई थी। इस मामले में राज कुमारी देवी के फर्द बयान पर तरियानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें लड़की के पिता नरवारा निवासी शंभु सहनी, संजय सहनी, जितेंद्र सहनी उर्फ जग्गा सहनी, विक्की कुमार चौधरी, पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना के अकौना वार्ड 15 निवासी मुन्नी लाल सहनी व लखौरा निवासी बुन्नी लाल सहनी समेत छह को आरोपित किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्की कुमार चौधरी,, मुन्नी लाल सहनी व बुन्नी लाल सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि, शंभु सहनी समेत अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। इनमें शंभु सहनी के उक्त स्थान पर छिपे होने की सूचना पर तरियानी थाने के अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार ने पुलिस बल के साथ शनिवार की आधी रात छापेमारी की। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद तरियानी थाने की पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा। अवर निरीक्षक द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। आधा घंटा बाद तरियानी, शिवहर और पिपराही थाने की पुलिस टीम ने हरिहरपुर गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसमें तरियानी थाने के अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, वाहन चालक विक्रम विराट, होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। नाराज लोगों ने तरियानी थाना पुलिस के वाहन पर भी हमला कर दिया। साथ ही वाहन के सीसे भी तोड़ डाले। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति संभाली। साथ ही मौके से हरिहरपुर निवासी उदय साहनी, रामू सहनी, रवि कुमार, रोहित साहनी व रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। जबकी रीना देवी का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज जारी है।

Related posts

सीतामढ़ी के परिहार में भीषण डाका, बम विस्फोट व गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका, चौकीदार जख्मी

swarajtv24

शिवहर :: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH 104 को जाम

swarajtv24

शिवहर में अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी