Swaraj TV 24
दुर्घटनाबिहारशिवहर

शिवहर :: तरियानी में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी

– ट्रैक्टर छोडकर चालक फरार, पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त

स्वराज न्यूज/शिवहर।  जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरहा-पानापुर के बीच चिमनी के निकट शनिवार की शाम बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। घायलों का  अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक की पहचान नरवारा निवासी देवेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है। वही घायल की पहचान इसी गांव के राम विवेक कुमार व राजू कुमार के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरियानी थाना पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
बताया जाता हैं कि नरवारा गांव में देवेंद्र राय के घर शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए राजन कुमार समेत तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। नरहा व पानापुर के बीच चिमनी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें राजन कुमार की शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाट हैं कि ट्रैक्टर मालिक और चालक नरवारा गांव के ही रहने वाले है।

Related posts

रूस के हमले से यूक्रेन में तबाही, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बना भयभीत लोगों का आश्रय स्थल

swarajtv24

शिवहर में जिला स्तरीय उर्दू कॉन्फ्रेंस सेमिनार एवं कार्यशाला का उप विकास आयुक्त विनोद दुहन ने किया शुभारंभ

swarajtv24

डुमरियाघाट में बोलेरो से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment