Swaraj TV 24
देश

कोरोना :: देश में आज फिर कोरोना के 4518 नए मामले, 25 हजार के पार हुए एक्टिव केस

स्वराज न्यूज। देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। कल यानि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,779 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Related posts

धर्म :: स्कन्दमाता देती है संतान सुख :- आचार्य अभिषेक कुमार दूबे

swarajtv24

धर्म :: शरद पूर्णिमा व स्नान दान की पूर्णिमा 9 अक्टूबर  को :- आचार्य अभिषेक 

swarajtv24

धर्म :: तीसरे दिन लोक कल्याण के लिए करें चंद्रघंटा पूजन

swarajtv24

Leave a Comment