बेतिया/अवधेश । पश्चिम चम्पारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित बस स्टैण्ड में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पटना से बेतिया जाने वाली बस में एक नाबालिग लड़की मोतिहारी से बेतिया के लिए सवार हुई। लगभग 10 बजे बस बेतिया स्टैण्ड में पहुंची, सभी यात्रियों के उतरने के समय बस स्टॉफ ने लड़की को शीतल पेय पिलाया, उसके बाद उसी बस में उससे सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम किया। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में वाकई कानून व्यवस्था नाम की चीज़ नाममात्र की रह गई है। आमजन भले कानून व्यवस्था से भयाक्रांत हैं,अलबत्ता असामाजिक एवं अमानवीय कृत्य-कुकृत्य करने वालों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। पीड़िता के हवाले से बताया गया है कि उसे बस में नशीला पदार्थ देकर कॉन्ट्रैक्टर, ड्राइवर और खलासी ने गैंगरेप किया। इस जघन्य दुष्कर्म की घटना के बाद सक्रिय हुई बेतिया पुलिस की टीम ने खलासी और कॉन्ट्रेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बस चालक फरार बताया जा रहा है।