Swaraj TV 24
Other

पटना :: AK47 मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को होगा सजा का ऐलान

स्वराज ब्यूरो/पटना। बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए आरजेडी विधायक को दोषी ठहराया। इस मामले में 21 जून 2022 को सजा सुनाई जाएगी। अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि उन्हें कितने दिन की सजा होगी।

बता दें कि 16 अगस्त 2019 को पटना पुलिस की टीम ने विधायक के लदमा गांव स्थित घर पर छापेमारी कर एक AK-47, 2 हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद की थी। जिसमें वो पिछले 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। ये मामला बाढ़ के लदमा गांव में स्थित उनके पुश्तैनी घर से हथियार और गोली मिलने का है। गिरफ्तारी के समय वो मोकामा से निर्दलीय विधायक थे। मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा है। आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया। इस मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया गया।

Related posts

सिवान के SP का हुआ तबादला, शैलेश कुमार बने नए एसपी

swarajtv24

मोतिहारी में राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी जयंती पर ई संगोष्ठी आयोजित

swarajtv24

एमजीसीयू के सह आचार्य डॉ.अनिल प्रताप गिरि इंस्पा रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित, कुलपति ने दी बधाई 

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी