– सवार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम,
– मृतक पप्पू यादव की पार्टी से बेलसंड विधानसभा से लड़े से चुनाव
शिवहर/ नवीन पांडेय।
जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामबन रोहुआ में सोमवार की सुबह-सुबह बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने रामबन रोहुआ के मुखिया पति सुबोध राय को को ताबड़तोड़ गोली मार दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीन गोली मारी है। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन ने उसे एसकेएमसीएस मुज़्ज़फ़रपुर में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुँच जांच में जुटी गयी । अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान में जुट गई है। एसपी अनन्त कुमार राय ने बताया कि रामबन रोहुआ के पूर्व मुखिया पति को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. पेट व सीने में तीन गोली लगी है। बता दें कि मुखिया पति सुबोध राय जन अधिकार पार्टी के टिकट से बेलसंड विधानसभा के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। लेकिन चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। वही उनके समर्थको में घटना को लेकर आक्रोश हैं।