स्वराज न्यूज/शिवहर।गांधी नगर भवन में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा शिक्षा में नवाचार का प्रयोग करने वाले- 2022 में नवनियुक्त शिक्षकों में से उत्कृष्ट नवाचार प्रस्तुत करने वाले 5 शिक्षक एवं 5 शिक्षिका को सम्मानित किया गया है।
इन शिक्षकों के द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे नवाचार के सभी नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा अनुसरण अपने विद्यालय में कराने हेतु गांधी नगर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में प्रभारी उपविकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता शंभू शरण, डीआरडीए के निदेशक शंभू कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ,शिक्षक शिक्षा समन्वयक चंद्र भूषण कुमार आदि मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा चयनित 10 शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है एवं सभी शिक्षकों को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य से भी सभी बच्चों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। तथा उपस्थित सभी शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों को जिले में बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का निर्देशित किया है।
कार्यक्रम में गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक सत्येंद्र कुमार सिंह ,जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड साधन सेवी बजरंग कुमार ,नवोदय विद्यालय के प्राचार्य
एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।