बेतिया/ एसके श्रीवास्तव।
बेतिया शहर में कुछ सालों से झपटमारों का आतंक कायम है। बाइक सवार झपटमार कभी किसी का बैग, हाथ में लेकर रखे मोबाइल तो कभी महिलाओं के गले से चेन झपट लेते हैं। अक्सर ऐ घटनाओं की सूचना पुलिस तक पहुंच नहीं पाती और कभी पहुंचती भी है तो पुलिस एक्शन नहीं ले पाती। जिसके कारण इन झपटमारों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों झपटमार गिरोहों ने बेतिया के नये व्यस्त इलाके सुप्रिया रोड और मीना बाजार रोड को अपना कार्य क्षेत्र बना रखा है। खास कर सुप्रिया रोड में अधिकांश माल, बड़े बड़े होटल हैं। जहां झपटमार अपने शिकार को ढूंढ लेते हैं।
इसी क्रम में कल रात 09.30 बजे सुप्रिया सिनेमा रोड में होटल ट्रिप्प्ल क्राउन के सामने खड़ी एक महिला सुनैना सिंह के गले से बाइक सवार अपराधियों ने गले से सोने का चेन झटक कर फरार हो गये। गले से चेन झपटने के क्रम में महिला का गर्दन में खरोच भी आयी है। पीड़ित महिला ने तत्काल घटना की सूचना टाउन थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार प्रभाकर को दी। उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर रात्रि गस्ती दल के मोबाइल दस्ता को भेजा। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को रात में ही खंगाला गया और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। परन्तु पुलिस को कामयाबी नही मिली। टाउन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार प्रभाकर ने आश्वासन दिया कि चिन्हित कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी। पीड़ित महिला बेतिया कोर्ट परिसर में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बतौर एएनएम कार्यरत है। वे सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी अटेंड कर लौट रही थी। उन्हें सागर पोखरा के निकट नवरंगाबाग अपने आवास पर जाना था। रोड तक छोड़ने आयी उनकी भतीजी भी साथ थी। दोनों रिक्शा का इंतजार कर रही थे ,तभी बाइक सवार झपटमार अपराधियों ने गले से चेन खींच तेजी से फरार हो गए।पिछले दिनों यही पर संत माइकल स्कूल के प्रधानाध्यापिका की चेन भी झपट ली गयी थी। इस रोड में छिनतई की घटनाओं में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है।