Swaraj TV 24
क्राइमजुर्मबिहारशिवहर

शिवहर :: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली से भूना

– घटना के बाद गांव में भय का माहौल

बताया जा रहा है कि मृतक दोनों भाई न्यायालय से किसी का बेल करवा कर लौट रहे थे।

शिवहर /नवीन पांडेय।

जिले में अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा है।रामबन मुखिया पति के हत्या का आग बुझा हीं नही, तभी अपराधियों ने दो सगे भाईयों का गोली से भुन डाला। मृतक की पहचान रेजमा निवासी केश्वर पासवान एवं रामलाल पासवान दोनों पिता स्वर्गीय प्रताप पासवान के पुत्र के रूप में हुई हैं।मृतक अपने घर रेजमा जा रहे थे। इसी दौरान नगर परिषद क्षेत्र के बभन टोली मठ के पास पुल के नजदीक अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।मृत के परीजनों को रो रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक किसी का बेलर बना था। आज बेल पर राम बालक पासवान, चितरंजन पासवान का न्यायलय से बेल स्वीकृत हो गया था तथा शाम को जेल से छूटने वाले थे।
इसी बीच दोनों अपने घर आ रहे थे। तभी किसी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार मौत के घाट उतार दिया । मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय घटना पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

Related posts

मोतिहारी के मधुबन में महज़ पांच हजार रुपए के लिए भाई ने ली भाई की जान, सनसनी

swarajtv24

शिवहर में होली पर्व को लेकर डीएम एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर की शांति समिति की बैठक

swarajtv24

शिवहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण कीअधिसूचना जारी

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी