स्वराज न्यूज मोतिहारी। जिले के रक्सौल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर पेट्रोल पंप के निकट बांसवाड़ी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 22 वर्षीया युवती को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई और शव को देखने के लिए वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि हरैया बाईपास सड़क पर पेट्रोल पंप के बांसवाड़ी से लोगों ने अचानक धुआं उठता देखा। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि शलवार समीज पहने एक लड़की जली हुई पड़ी है। तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। सभी पहलू पर जांच चल रही है। युवती की मौत आत्महत्या है या उसकी हत्या की गई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा”- विवेक जायसवाल, हरैया थानाध्यक्ष
बताया जाता है कि पहले भी बाईपास सड़क किनारे एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त भी अब तक नहीं हो पाई है और अब एक बार फिर इस तरह लड़की का जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हत्या के बाद युवती को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।