Swaraj TV 24
करवाईबिहारशिवहर

शिवहर :: मुहर्रम पर्व को लेकर जिले में 600 असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई : एसपी

 

-एक हफ़्ते में 82 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

शिवहर / रविशंकर सिंह।

पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर सहित सभी पुलिस निरीक्षको तथा थानाध्यक्ष के द्वारा शिवहर जिले में 29 जुलाई से 6 अगस्त तक 82 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।एसपी ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत 43 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। तथा मुहर्रम पर्व को देखते हुए जिले के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा 600 असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है ,साथ ही बॉन्ड डाउन की भी कार्रवाई अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा किया गया है।इस दौरान अपराधकर्मियों,फिरारियों,शराब कारोबारियों,पियक्कड़ो के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था।जिसमें देसी शराब 30.8 लीटर बरामद की गई थी।अकेले शराब मामले में 52 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 76 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गई।वाहन चेकिंग के दौरान 76,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।105 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है। वहीं दो पिस्टल छः कारतूस भी बरामद किए गए।

Related posts

शिवहर में चक्रवर्ती तूफान जावेद के असर से धान को भारी क्षति, किसानों को टुटी कमर

swarajtv24

शिवहर समाहरणालय में बीएलओ को गरुड़ा ऐप के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

swarajtv24

शिवहर में छठे दिन 83 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी