Swaraj TV 24
Patnaबिहारराजनीति

क्या बिहार की सियासत में आनेवाला है भूचाल ? जदयू व  राजद के सभी विधायकों को तुरंत बुलाया गया पटना

स्वराज ब्यूरो, पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर की संभावना बन गई है।आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफे के बाद से बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। बिहार की पॉलिटिक्स में आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल जदयू और आरजेडी के सभी विधायकों को तुरंत पटना आने को कहा गया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। वहीं दूसरी ओर आज रविवार को जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। इसके बाद ललन सिंह ने भी कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है? 2019 में नीतीश कुमार का निर्णय था कि हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगे।ऐसे में बिहार के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है। क्या बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है ?

Related posts

बिहार में आज भी बारिश की आशंका, 48 घंटे बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा

swarajtv24

पटना में महिला कॉन्स्टेबल को 50 मीटर घसीटती रही फॉर्च्यूनर

swarajtv24

बिहार में लोहार जाति का ST का दर्जा समाप्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी