Swaraj TV 24
दुर्घटनाबेतिया

बेतिया::बिजली विभाग की लापारवाही से विद्युत स्पर्शाघात से 68 वर्षीय इनरमन महतो की मौत

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत गोपालपुर थाना के झखरा बैसाखवा पंचायत क्षेत्र के डुमरा से गणेशपुर सरेह होकर झाखरा जाने वाली ग्यारह हजार वॉल्टेज हाईटेंशन तार गणेशपुर सरेह के डीपी पोल लगभग साठ डिग्री पर कई सालो से झुका हुआ है। उसी रास्ते गणेशपुर जाने वाली ग्यारह हजार वॉल्टेज की तार, खींची गई है, डीपी पोल के झुकने के कारण पहले पोल से लेकर तीसरे पोल तक करेंट वाला तार जमीन से लगभग तीन फीट के ऊंचाई से होकर गुजरता है। उपर्युक्त जानलेवा विद्युत प्रवाह की सूचना पहले से विभाग को ग्रामीण दे चुके हैं। बावजूद इसके किसी का ध्यान उसपर नही है। जिसके परिणामस्वरुप गुरुवार को 68 वर्षीय इनरमन महतो की मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि इनके तीन पुत्र और एक पुत्री है। पहला विवाहित पुत्र नंदलाल महतो नेपाल के काठमांडू शहर में मजदूरी करते है, दूसरा पुत्र बलिराम महतो ने अहमदाबाद में सिलाई कार्य करता है, तीसरा पुत्र परशुराम कुमार चंडीगढ़ में राज मिस्त्री का काम करता है और पुत्री का विवाह गिधावड़ा टोला हुआ है। मृतक की पत्नी सिमरिखा देवी और उनके छोटे भाई चनरमन महतो ने बताया कि सिमरिखा देवी की शारीरिक स्थिति सही नही रहती है, इसी लिए इनरमन सुबह लगभग नौ बजे खाना खा कर घर से पूरब दिशा के खेतो में सोहनी करने गए और दोपहर तक घर नहीं पहुंचे तो चिंता बढ़ गई और उनकी पत्नी ने आस पास के पड़ोसियों से बोली तो पड़ोसियों ने शाम सात बजे खोजते खोजते उनके खेत पहुंचे तो उन्हीं के खेत मे डेट बॉडी मिला। जैसे शव मिला, झखरा बैसाखवा मुखिया कलीमुल्लाह अंसारी को सूचना दी गई और उन्होने गोपालपुर थाना पुलिस को लगभग आठ बजे सूचना दिया। गोपालपुर थाना की पुलिस ने रात होने के कारण सुबह आठ बज कर छब्बीस मिनट पर गोपालपुर थाना से बिपीन कुमार पीएसआई सुबेलाल दास एएसआई बलदेव सिंह और अपने गार्डों के साथ पहुंचकर परिजनों से बयान लिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।

Related posts

राजेपुर नोनिमल में डीएम के काफिले पर हमला मामले के 15 आरोपी गिरफ्तार

swarajtv24

बिहटा के छड़ फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में कई मजदूर झुलसे

swarajtv24

रीगा थाने के चंडिहा गांव में रसोई से लगी आग ,एक बच्चे की मौत

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी