– स्थापना दिवस के मौके पर 11 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिया गया एवं कई स्वतंत्रता सेनानीयों के परिजनों को साल ओढाकर डीएम ने किया सम्मानित
– शिवहर जिला की स्थापना 6 अक्टूबर 1994 को हुआ था
शिवहर/नवीन पांडेय। जिले का 29 वां स्थापना दिवस समाहरणालय के संवाद कक्ष में शिवहर जिला के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा को याद करते हुए उनके प्रपौत्र नवनीत कुमार झा, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अनंत कुमार राय ,एमएलसी रेखा कुमारी, जीप अध्यक्ष विजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं केक काटकर मनाया गया। डीएम ने जिला वासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि शिवहर जिला कर्तव्य पथ पर आगे तेजी से बढ़ रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्वर्गीय झा के प्रपौत्र जदयू नेता नवनीत झा ने भी अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा अपने बाबा को याद कर गर्व करते हुए कहा है कि मैं उनका पोता हूँ। जिला शिवहर का जो सपना दादाजी ने देखा था वह पूरा होता दिखाई दे रहा है। समाहरणालय को दूधिया रंग की रोशनी से सजाया गया था जो देखने में काफी अच्छा लग रहा था।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने भी जिला वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई है। मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, जिला परिषद उपाध्यक्ष पति डॉ राम बहादुर गुप्ता, समाजसेवी अजब लाल चौधरी सहित जिले के राजनीतिक पार्टी एवं समाजसेवी मौजूद थे।