Swaraj TV 24
धर्म

धर्म :: प्रातः अर्घ्योपरान्त छठ घाट पर ही कराया गया पारण

गंगा स्नान 8 नवम्बर को

स्वराज न्यूज/चकिया। समस्त मनोरथ को पूर्ण करने वाला छठ व्रत का प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ समापन हुआ । इस क्रम में चकिया प्रखण्ड के परसौनी खेम स्थित छठ घाट पर ग्रामीण आयोजकों द्वारा पांच सौ से अधिक व्रतियों के साथ अन्याय हजारों भक्तों को प्रातः अर्घ्योपरान्त गुड़ , आदि, तुलसी पत्र, गर्म जल व चाय इत्यादि के साथ पारण कराया गया । महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र चम्पारण ‘काशी’ के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने बताया कि परसौनी खेम के इस घाट पर 2 किलोमीटर तक के व्रती भक्त आते हैं इसमें कुछ भक्त तो सायंकाल व प्रातः काल दोनों समय दण्ड देते आते हैं गांव के नन्द किशोर प्रसाद माता के एक ऐसे भक्त हैं जो 41 वर्ष से सायंकाल व प्रातः काल दण्ड देते आ रहे हैं जिनका उम्र अब 78 वर्ष हो गया है । इस प्रकार से पारण करना व्रतियों के सेवा का यह प्रथम प्रयास था जो व्रतियों के लिए सुविधाजनक रहा । इस व्यवस्था से स्वास्थ्य लाभ भी होगा । इस प्रकार का व्यवस्था अधिकतर जगह पहले से है जहां नहीं है वहां भी इस प्रकार का व्यवस्था करना चाहिए । इसमें मुख्य रूप से रामाकांत दूबे, उमाकांत दूबे, नन्द किशोर प्रसाद, रविकांत दूबे, अजय राय आदि सहित अन्यान्य भक्तों ने सहयोग किया ।
श्री दूबे ने बताया इस वर्ष गोपाष्टमी 1 नवम्बर को ‌है , अक्षयफल को देनेवाला अक्षयनवमी व्रत 2 को है । व 3 को एकादशी व्रत का‌ नहाय – खाय है । देवोठान एकादशी व्रत 4 नवंबर को मनाया जाएगा । शनि प्रदोष 5 को व गंगा स्नान एवं चन्द्रग्रहण 8 नवम्बर को ‌है ।

Related posts

धर्म :: आयु, यश, बल व आरोग्यता प्रदान करती है कुष्मांड माता

swarajtv24

पीएम मोदी आज नेपाल की यात्रा पर, दोनों देशों के संबंध होंगे मजबूत

swarajtv24

शिवहर :: ईद के मौके पर एक दूसरे के गला मिल सामाजिक एकता का परिचय दे रहे लोग

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी