Swaraj TV 24
शिवहर

शिवहर ::जिलाधिकारी ने धान की फसल काट  क्रॉप कटिंग का किया शुभारंभ


शिवहर/ नवीन पांडेय।

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आज किसान के रूप में शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के राम अवतार रामदेव महाविद्यालय कॉलेज के नजदीक धान का क्रॉप कटिंग कर शुभारंभ किया । इस दौरान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अपने हाथ में हसुआ थामे खुद धान की कटाई की। बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पंचायत, प्रखंड एवं जिला का धान उत्पादन की सूची प्राप्त होती है। जो राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जाता है जिसके आधार पर किसानों को मिलने वाले लाभ दी जाती है। तथा जिले को औसतन उत्पादन की जानकारी प्राप्त होती है। इसके उत्पादन नीति से फसल सहायता का लाभ किसानों को मिलता है। सीमित एरिया धान का फसल काटा गया।कुशहर पंचायत के किसान रूप देवराय के जमीन पर धान फसल का क्रॉप कटिंग की गई। मौके पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में जदयू के विधान परिषद प्रत्याशी की जीत हुई सुनिश्चित : विजय

swarajtv24

शिवहर के कातिब के दो पुत्रों की वैशाली में सड़क हादसे में मौत

swarajtv24

शिवहर :: विभागीय आदेश के बावजूद नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होना दूर्भाग्यपूर्ण : शिक्षक संघ

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी