Hindi NewsLocalGujarat19 New Cases, Recovery Rate Reached 98.76 Percent, Only 6 Patients On Ventilator In Gujarat, No Death For A Week
अहमदाबाद11 घंटे पहले
कॉपी लिंक
कोरोना की दूसरी लहर लगभग खत्म हो गई है। राज्य में एक हफ्ते से एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। इससे पहले 12 अगस्त को राजकोट शहर में एक मरीज की मौत हुई थी। इधर, राज्य में 20 से कम 19 नए मामले सामने आए हैं। 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 5 निगमों और 7 जिलों में नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 निगमों और 26 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है। साथ ही राज्य की रिकवरी रेट 98.76 पर पहुंच गई है। राज्य में लगातार 26 दिनों से किसी जिले या शहर में डबल डिजिट में केस सामने नहीं आया है।
राज्य में अब तक 8 लाख 25 हजार 255 पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि मरने वालों की संख्या 10 हजार 78 पर स्थिर बनी हुई है। अब तक 8 लाख 14 हजार 994 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जहां तक एक्टिव केस की बात है तो राज्य में फिलहाल 183 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 177 मरीजों की हालत स्थिर है।
खबरें और भी हैं…