Swaraj TV 24
दुर्घटनाबिहार

सासारामकी खबर :: मांझर कुंड में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

– दरिगांव थाना की पुलिस ने बरामद की शव

सासाराम/प्रतिनिधि । जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी स्थित जलप्रपात माझंर कुंड में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। शव को गोताखोरों की मदद से सोमवार को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक सासाराम शहर के मदारदरवाजा मोहल्ला निवासी वसरुद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र बेबी आलम बताया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार युवक रविवार को शहर के कुछ युवकों के साथ मांझर कुंड पिकनिक मनाने गए थे । बताया जा रहा है कि नहाने के क्रम में युवक डूब गया । दरिगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मांझरकुंड पहुंच लोगों की मदद से उनकी खोज शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने के बाद एक शव बरामद किया गया है । पिछले तीन माह के दौरान कई अन्य लोगों की डूबने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपे दी। खतरनाक पहाड़ी झरना होने के कारण डूबे हुए युवकों को खोजने में काफी परेशानी हुई। बता दें की हर साल बरसात के दिनों में यहां पर घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गए हैं।

Related posts

सुबह तेज धमाकों से दहली यूक्रेन की राजधानी कीव, अब तक 137 की मौत

swarajtv24

सिवान में स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा, बाप-बेटी की मौत

swarajtv24

मोतिहारी के केसरिया में ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, विरोध में घंटों सड़क जाम

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी