Swaraj TV 24
बिहार

बिहार के ‘गुरुजी’ अब करेंगे शराबियों की जासूसी, सरकार ने बताया तरीका

स्वराज न्यूज/पटना। बिहार में जिस काम को करने में असलहों व संसाधनों से लैस पुलिस विफल है, उस काम को करने की जिम्मेवारी अब निहत्थे शिक्षकों को सौंपी जा रही हैं। अब शिक्षक चोरी-छिपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों को जासूसी कर पकड़वाएंगे। शिक्षक ऐसे लोगों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर-9473400378 और 9473400606 तथा टाल फ्री नंबर 18003456268/15545 पर सूचना देने का काम करेंगे। सूचना देने वाले शिक्षकों के नाम-पते को गोपनीय रखा जाएगा। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने का आदेश सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीई), जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छूपे शराब का सेवन किया जा रहा है। इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले और उनके परिवार पर पड़ रहा है। इसे रोकना अतिआवश्यक है। इसीलिए इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर नशामुक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी दी जाए। साथ ही, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया जाए कि चोरी-छूपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर या टाल फ्री नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय अवधि के बाद चोरी-छूपे नशापान करने वाले विद्यालय परिसर का कतई उपयोग न करें।

Related posts

मोतिहारी:: अवैध खनन पर रोक लगाएं, लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की करें वसूली: डीएम

swarajtv24

“मछली पालक भ्रमण दर्शन” कार्यक्रम प्रारंभ, भ्रमण दर्शन बस को हरी झंडी दिखा, किया विदा

swarajtv24

शिवहर :: दिल्ली से शादी की नीयत से भगाई गई युवती मुक्त,दो युवक गिरफ्तार

swarajtv24

Leave a Comment