आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोशिएशन ने सेवानिवृत्त रेल अधिकारी के निधन पर की शोकसभा, तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी। स्टेशन अधीक्षक बापूधाम मोतीहारी के चैंबर में आज आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोशिएशन के तत्वावधान एवं सुगौली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक शोकसभा की गई। बताया कि सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक घनश्याम तिवारी की 2 सितम्बर को सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल पटना में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है। नतीजतन सेक्शन के स्टेशन मास्टरों ने दो मिनट का मौन रखकर तथा तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्दांजलि दी। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए रेल कर्मियों ने बताया कि स्वभाव से वे जिंदादिल इंसान थे और रेल सेवा के इतर समाज सेवा में बराबर तत्पर रहते थे। पीड़ित मानवता की सेवा करना तथा अपने साथियों के लिए हमेशा खड़ा रहना उनकी आदत में शुमार था। उनके निधन से आइस्मा को अपुरणीय क्षति हुयी है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राकेश त्रिपाठी, एएन पटेल, चन्द्र भूषण बाजपेयी, शशि भूषण श्रीवास्तव, श्याम कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, प्रसाद,चन्द्रशेखर प्रसाद, रजनी रंजन कुमार, सूचित कुमार वर्मा, पुनीत कुमार, राजेश कुमार,चन्देश्वर प्रसाद, शत्रुघ्न कुमार आदि काफी संख्या में स्टेशन मास्टर उपस्थित थे।