Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

केसरिया प्रखंड प्रमुख बनी आलिया प्रवीण व उपप्रमुख मधु सिंह

स्वराज न्यूज/चकिया/मोतिहारी।स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को केसरिया प्रखण्ड के लिए प्रमुख तथा उप प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख के रूप में आलिया प्रवीण तथा उप प्रमुख पद के लिए मधु सिंह निर्वाचित हुयी। जिला से पर्यवेक्षक के रूप में पहुँचे डीसीओ रामाश्रय राम की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शम्भू शरण पाण्डेय ने नवनिर्वाचित समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता के बाद शराब बंदी की शपथ दिलाई। इस प्रकार प्रमुख तथा उप प्रमुख के चुनाव को लेकर महिनो से चल रहे अटकलों पर विराम लग गया।
सर्वप्रथम प्रमुख पद के लिए आलिया प्रवीण तथा फिरोज अंसारी ने अपनी अपनी दावेदारी आरओ के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें आलिया प्रवीण को बारह मत प्राप्त हुआ। जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी फिरोज अंसारी को नौ मत मिला। वहीं उप प्रमख पद के लिए मधु सिंह व नरेंद्र कुमार तथा रमेश हजरा ने दावेदारी प्रस्तुत किया। जिसमें मधु सिंह को ग्यारह तथा नरेंद्र कुमार को दस जबकि रमेश हजरा को शुन्य मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार मधु सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे नरेंद्र कुमार को एक मत से पराजित किया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद एसडीओ ने प्रमुख तथा उप प्रमुख को प्रमाण पत्र देने के साथ साथ दोनों को पद व गोपनीयता की भी शपथ दिलाई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा का कमान चकिया थाना के एसआई संदीप कुमार संभाल रहे थे। मौके पर डीसीएलआर शंकर शरण ,कार्यपालक दंडाधिकारी पवन पासवान, मनरेगा पीओ संजय कुमार सिंह, सीडीपीओ अनुमेहा सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts

चकिया प्रखण्ड प्रमुख बनीं कुमारी रीना, उपप्रमुख के पद पर अर्पणा पांडे निर्विरोध काबिज

swarajtv24

पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर, मेहसी और छौड़ादानो प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू

swarajtv24

कल्याणपुर की प्रखण्ड प्रमुख बनी संगीता कुमारी व उपप्रमुख पूजा रौशन

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी