लगातार दूसरी वार उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रखी अर्पणा
स्वराज न्यूज/चकिया/मोतिहारी। स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को चकिया प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान सभी 23 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता के साथ में नशा मुक्ति का शपथ लिया । संपूर्ण निर्वाचन कार्य अनुमंडल पदाधिकारी शंभूशरण पाण्डेय एवं प्रेक्षक सह डीपीओ उद्यान अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुई । चिन्तामनपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 06 से निर्वाचित कुमारी रीना प्रमुखपद के लिए चुनी गई है। वही उपप्रमुख पद पर अर्पणा पाण्डेय लगातार दूसरी वार निर्विरोध निर्वाचित हुई।बता दें कि चकिया प्रखण्ड में पंचायत समिति के कुल 23 सदस्य है।चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों ने भाग लिया। वोटिंग के पूर्व सदन में प्रेक्षक डीपीओ उद्यान अजय कुमार सिंह के समक्ष प्रमुख पद के लिए समिति सदस्य कुमारी रीना व आनन्दी देवी ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।जिसमें वोटिंग के उपरांत कुमारी रीना के पक्ष में 19 जबकि प्रतिद्वंदी आनन्दी देवी को सिर्फ चार मत मिले।वहीं उपप्रमुख पद पर अर्पणा पाण्डेय दूसरी वार निर्विरोध निर्वाचित हुई।नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख ,उप प्रमुख एवं समिति सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू शरण पाण्डेय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके उपरांत सभागार के कक्ष में ही सभी निर्वाचित पंसस सदस्यों ने नशा मुक्ति के पक्ष में शपथ लिया। एसडीएओ एस एस पाण्डेय ने सभी को समाज के विकास में सार्थक योगदान देने की बात कहीं। वहीं पूर्ण शराब बंदी के साथ में समाज को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात बताई।जिसका सभी प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। मौके पर डीसीएलआर शंकर शरण, कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।