स्वराज न्यूज/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य, निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी लोग गया के महकार गांव स्थित आवास में आइसोलेशन में हैं। अभी सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सांस लेने में परेशानी या कोई अन्य गंभीर शिकायत नहीं है।
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। सर्दी, खांसी और बुखार के बाद सभी की कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।