चंपारण की खबर ::
डीएम की मौजूदगी में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन, प्रतिद्वंदी प्रियंका जायसवाल को 26 मतों से करना पड़ा संतोष
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी ।
आज काफी गहमागहमी के बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें गीता देवी ने उपाध्यक्ष पद पर 31 मत प्राप्त कर कब्जा जमा लिया।
बता दें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) सह जिला दण्डाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता एवं राज्य निर्वाचन आयोग से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक नंदकिशोर साह की उपस्थिति में डॉक्टर राधाकृष्णन भवन में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद, पूर्वी चंपारण का शपथ ग्रहण एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें पदीय कर्तव्य का शपथ ग्रहण एवं नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण दिलाया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए सभी नवनिर्वाचित 57 जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे। मत पत्र के माध्यम से गीता देवी को 31 मत एवं प्रियंका जयसवाल को 26 मत पड़े। विधिवत रूप से निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी को अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सौरभ सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, के साथ-साथ सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य गण मौजूद थे।