Swaraj TV 24
पंचायत चुनाव

दिलचस्प रहा जिप अध्यक्ष का चुनाव, मुकाबला रहा एक तरफा

चंपारण की खबर :::

होडिंग और पोस्टर पर खूब हो रही चर्चा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवार ममता राय के अध्य्क्ष बनने का राजनीत बड़ा दिलचस्प रहा। चुनाव तो वैसे एक तरफा रहा पर इसको लेकर शहर में लगे होडिंग – पोस्टरों पर भी खूब चर्चा हो रही है। एक हॉडिंग लहा है जिसमे महागठबन्धन के एक पूर्व विधायक वर्तमान सांसद को जिप अध्यक्ष का किंग मेकर बता रहे हैं। वैसे दिग्गजों की जमघट के बीच पूर्व से भी कयास लगाया जा रहा था कि इस बार गेंद महागठबन्धन प्रत्याशी के पाले में जाएगी। हुआ भी ऐसा 57 सीट में पूर्व अध्यक्ष के समर्थित कंडिडेड नीतू गुप्ता को मात्र 10 मत मिले , दो रद्द हुए और 45 मत लेकर ममता राय अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गईं। वर्ष 2016 में मात खाई ममता इस बार पूर्व से ही पूरी तैयारी में थी । उनके पति शशिभूषण राय तकरीबन सभी पहलुओं पर जोर लगा बैठे थे। इसको लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा था कि सत्ताधारी दल के भी कुछ दिग्गज पूर्व अध्य्क्ष के पक्ष में नही है । वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह , विधायक शशिभूषण सिंह, शमीम अहमद , मनोज यादव , पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव् , राजन तिवारी , फैसल रहमान , राजेन्द्र कुमार , विनोद श्रीवास्तव सरीखे महागठबन्धन के कई शख्सियत ममता राय के लिए एड़ी – चोटी एक किये थे। नतीजतन वह कुर्सी पर काबिज हुई।

Related posts

पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर, मेहसी और छौड़ादानो प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू

swarajtv24

गोपी सिंह बहुआरा में सीताराम चौधरी दुबारा उप मुखिया बने

swarajtv24

मोतिहारी में वोट नही देने से नाराज विजयी मुखिया पति ने गोली मारी, घायल

swarajtv24

Leave a Comment