Swaraj TV 24
धर्मबिहारशिवहर

शिवहर :: जिले में शांतिपूर्ण मनाया गया बकरीद

 

– आपस में गले मिल आपसी भाईचारा का दिया संदेश

शिवहर/नवीन पांडेय। बकरीद के मौके पर शिवहर के बड़ी दरगाह सहित मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की ढेर सारी बधाई दी। बकरीद के मौके पर सभी ईदगाह के समीप पुलिस सहित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
सब लोग अमन से रहे एक दूसरे के अंदर कुर्बानी का जज्बा हो । कुर्बानी यह सिखाती है कि हर चीज की कुर्बानी हो जान माल की कुर्बानी हो मुल्क की सलामती के लिए कुर्बानी हो।  हर आदमी को एक दूसरे के बारे में अच्छा सोचना होगा। जात धर्म बिरादरी से हटकर लोगों को मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए ।  जब हमारा देश तरक्की करेगा तभी हर लोगों का तरक्की होगा। आज के दिन सूफियों ने यही संदेश दिया था कि जो बेगुनाह का कत्ल करता है वह पूरी दुनिया के इंसानियत का कत्ल करता है। जो भी गलत काम करता है अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते है । किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए । हमेशा अपनी भलाई छोड़ सभी लोगों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए । बकरीद के मौके पर सभी लोग गले मिल आपसी भाईचारा का संदेश दे रहे हैं ।

Related posts

शिवहर :: हत्या मामले में दो को आजीवन कारावास व 10 हजार जुर्माना

swarajtv24

शिवहर में जदयू पार्टी विस्तार विकास को लेकर किया गया धन संग्रह

swarajtv24

शिवहर में नये साल के पिकनिक पर भारी पड़ा चीते और जंगली सूअर का खौफ ,तीन जख्मी

swarajtv24

Leave a Comment