स्वराज विशेष। पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त गुरुवार के दिन 9 /35 से प्रारंभ हो जाएगा जो 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7:16 तक है । उदया व्यापिनी होने के कारण इस वर्ष २०७९ संवत् सन् 2022 श्रावण पूर्णिमा द्विजातिरिक्तेषुउपाकर्माभावात् रक्षाबन्धनस्य सर्वेषां विधानात् तेनोदयव्यापिन्यां पूर्णिमायां रक्षाबन्धनं युक्तम् ।। इस युक्ति अनुसार उदया पूर्णिमा तिथि मानकर रक्षाबन्धन का पुनित कार्य श्रावणी उपाकर्म 12 अगस्त शुक्रवार को मनाया जाएगा । उदया तिथि को मानने वाले वैदिक विप्र अपनी शाखा की परम्परा के अनुसार श्रावणी उपाकर्म 12 अगस्त शुक्रवार को करेंगे इसी दिन संस्कृत दिवस भी मनाया जाएगा । उक्त बातें चकिया प्रखण्ड परसौनी खेम स्थित महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र चम्पारण ‘काशी’ के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने बताया।