लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारी रहें तत्पर : डीएम
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने 167 फरियादियों की फरियाद को सुना और संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अधिकारी निदान के लिए तत्पर रहें। जनता दरबार में आए आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण, परिवहन , राजस्व, मद्य निषेध ,शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण , आईसीडीएस, पेंशन, भूमि विवाद आदि से संबंधित आवेदन को शीघ्र निष्पादन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर सभी संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।