Swaraj TV 24
बिहारबेतियासमस्या

बेतिया :: पोस्टमार्टम सहायक के अभाव में शव का पोस्टमार्टम अवरुद्ध,परिजन परेशान

 

अवधेश कुमार शर्मा/बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थानों से लगातार तीन दिनों से शवों को पोस्टमार्टमअवरुद्ध है। पोस्टमार्टम कराने के लिए चार शवों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, लेकिन पोस्मार्टम सहायककर्मी के अभाव के नहीं रहने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। उल्लेखनीय कि डॉ तो उपस्थित है, लेकिन पोस्टमार्टम सहायक कर्मी नहीं होने से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है। जिसके शव कमरे में पड़े रहने से उसमें से बदबू देने लगा है। अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए आए उनके परिजन शव के बदबू से परेशान हैं । मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग 3 दिन से आए हुए है। किसी का तो 24 घंटा हो गया है ।लेकिन अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है ।अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके तिवारी ने बताया की दो शव जो हैं । वह कल शाम में आया हुआ हैं। और दो शव जो गुरुवार को आया हुआ हैं। लेकिन शुक्रवार को रक्षाबंधन था। और जो सहायक कर्मी है वह लगभग 6:30 बजे बहुत ज्यादा नशा में था । इसी वजह से कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, लेकिन शनिवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related posts

बिहार में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 565 नए मरीज मिले

swarajtv24

गरीबी और गंदगी भगाने के गांधी जी के सपने को चंपारण में करना है साकार : डीएम

swarajtv24

सासारामकी खबर :: मांझर कुंड में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

swarajtv24

Leave a Comment